Subscribe Us

header ads

SMART CITY Muzaffarpur: स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें।

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर की सडकों पर अब जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें। फरवरी महीने से बिहार के तीन शहरों पटना, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन बसों की खरीदारी जल्द कर लेगा साथ ही इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने हेतु चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। शुरुआती दौर में पटना में 21 और मुजफ्फरपुर में 2 बसों का संचालन होगा।

मुजफ्फरपुर में इन रूटों पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसें
मुजफ्फरपुर शहर में फिलहाल 4 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है:-
  1. जीरो माइल- बैरिया- जुरन छपरा- इमलीचट्टी
  2. इमलीचट्टी- मोतीझील- कलमबाग- मिठनपुरा- पक्कीसराय- जेल चौक
  3. इमलीचट्टी- स्टेशन- कंपनीबाग- सरैयागंज- जीरो माइल
  4. मिठनपुरा- भगवानपुर चौक
इलेक्ट्रिक बसों के ये होंगे फायदे
इलेक्ट्रिक बसों के चलने से मुजफ्फरपुर शहर को एक इको- फ्रेंडली ट्रांजिट सिस्टम मिल जाएगा जिससे शहर के बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके अलावा अगले फेज में CNG बसें भी चलाने की योजना है। एक बार चार्ज होने के बाद 6 घंटो तक लगातार इन बसों का परिचालन हो सकेगा। 

स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद कई परियोजनाओं पर चल रहा है काम
स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद मुजफ्फरपुर में हाईटेक यातायात व्यवस्था के लिए विभिन्न योजनाओं पे काम चल रहा है। Multi Modal Transit Hub के अंतर्गत इंटेग्रेटेड ट्रांजिट नोड जिसके अंतर्गत एक ही कॉम्प्लेक्स में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को विकसित करने की योजना है। इसके अलावा कई व्यस्त जगहों पर मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण भी किया जाना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ