IndiGo Darbhanga, दरभंगा एयरपोर्ट पे इंडिगो का आगमन, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत।
उत्तर बिहार के इकलौते एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 5 जुलाई 2021की तारीख बहुत ही खास है। दरभंगा एयरपोर्ट की लोकप्रियता और यात्री संख्या को देखते हुए, देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी Indigo Airlines, 5 जुलाई से यहां से कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। अब तक दरभंगा एयरपोर्ट पर Spicejet का ही एकाधिकार था। उड़ान की तीनों रूटों दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के अलावा अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता जैसे शहरों के लिए भी Spicejet ही अपनी सेवाएं देता आ रहा है। अब Indigo के आने से दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के लोगों को मनमाने किराए से मुक्ति मिलेगी।
हैदराबाद और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
IndiGo दरभंगा से देश के दो प्रमुख महानगरों हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। हैदराबाद से दरभंगा की फ्लाइट सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:15 बजे दरभंगा पहुँचेगी। वापसी में दरभंगा से दोपहर 12:45 में उड़ान भरकर 14:45 में हैदराबाद पहुँचेगी।
कोलकाता से दरभंगा के लिए विमान 13:10 में चलेगी और 14:25 बजे दरभंगा पहुँचेगी तो वहीं वापसी में 14:55 में उड़ान भरकर 16:10 बजे कोलकाता पहुँचेगी।
कोलकाता के सहारे गुवाहाटी, अगरतला, रांची के लिए Connecting Flight.
दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों के लिए विमान सेवा की मांग उत्तर बिहार के लोगों द्वारा की जा रही थी, इसको देखते हुए IndiGo ने दरभंगा को वाया कोलकाता, गुवाहाटी, रांची, अगरतला जैसे शहरों से भी काफी कम समय में Connecting Flights के सहारे जोड़ दिया है।
चेन्नई, रायपुर, इंदौर से लेकर दुबई तक की यात्रा अब दरभंगा से
पूर्वोत्तर भारत के अलावा IndiGo ने देश के अन्य महानगरों चेन्नई, पुणे, रायपुर, भुबनेश्वर, इंदौर को कोलकाता/हैदराबाद के सहारे बेहद कम समय मे दरभंगा से जोड़ कर उत्तर बिहार के लोगों को काफी राहत दिया है।
इसके अलावा बिहार से खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों की भाड़ी संख्या को देखते हुए दरभंगा से दुबई और दोहा की वाया कोलकाता/हैदराबाद विमान सेवा भी शुरू करेगी Indigo.
दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के लिए भी Spicejet को टक्कर।
उड़ान योजना की व्यस्ततम मार्गों दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-मुंबई और दरभंगा-बंगलुरु पे भी Indigo ने Spicejet को टक्कर देने की योजना बना ली है। उड़ान योजना के नियमों की बाध्यता के कारण दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरु की सीधी फ्लाइट का अधिकार Indigo के पास नहीं है फिर भी Indigo ने इन तीनों शहरों को दरभंगा से Spicejet के समान किराए पर ही Connecting Flights से जोड़कर यात्रियों को विकल्प दे दिया है।
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी के दरभंगा आने से उत्तर बिहार के लोगों को मिलेगा लाभ।
भले ही उड़ान योजना के तहत दरभंगा से तीनों रूटों दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु के लिए विमान सेवा का अधिकार Spicejet को मिला लेकिन अब भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी के दरभंगा से सेवायें शुरू होने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ होगा, किराए में कमी के साथ साथ देश के कई महत्वपूर्ण शहरों की विमान सेवा अब दरभंगा से ही मिलने से पटना आने जाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। वर्तमान में Indigo लगभग 60% Domestic market share के साथ भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। 63 Domestic और 24 International Destinations के साथ Indigo प्रतिदिन 1500 फ्लाइट का परिचालन करती है।
0 टिप्पणियाँ