Subscribe Us

header ads

मिथिला से देवघर जाना हुआ आसान, जयनगर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर के लिए नई ट्रेन

मिथिला के लोगों के लिए अब सुल्तानगंज पहुंचना आसान हो जाएगा। भारतीय रेल ने जयनगर से भागलपुर के लिए दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करने का फैसला किया है। जयनगर से खुलकर यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए  भागलपुर जायेगी। इस ट्रेन के चालू होने दरभंगा, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के कई जिले रेल संपर्क से जुड़ जाएंगे। 

25 जनवरी से परिचालन
इस ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 07:50 बजे खुलेगी और शाम 4:05 बजे जयनगर पहुँचेगी। वापसी में जयनगर से रात को 08:30 बजे खुलकर सुबह 05:15 में भागलपुर पहुंच जाएगी। जयनगर और भागलपुर के मध्य यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, रतनपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर स्टेशन पर रुकेगी। 
 अब तक मात्र एक पैसेंजर ट्रेन की थी सुविधा
मधुबनी, दरभंगा से सुल्तानगंज, भागलपुर जाने के लिए अब तक मात्र एक पैसेंजर ट्रेन (जयनगर-हावड़ा पैसेंजर) का परिचालन होता था। अब इस दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत होने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। मुंगेर में गंगा नदी पर रेल महासेतु बन जाने से उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय आदी जिलों से मुंगेर और भागलपुर की दूरी काफी कम हो गयी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ