Subscribe Us

header ads

दरभंगा एयरपोर्ट को दोहरी सौगात: अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा , साथ ही रनवे अप्रोच लाइटिंग के लिए भी टेंडर निकला।

उत्तर बिहार के इकलौते ऑपरेशनल एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट को दोहरी सौगात मिली है। एक तरफ जहां अहमदाबाद जैसे महानगर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है तो दूसरी तरफ दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे अप्रोच लाइटिंग लगाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिससे अब रात को भी दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही हो सकेगी।

दरभंगा - अहमदाबाद स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट

11 जनवरी से दरभंगा और अहमदाबाद के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है इससे उत्तर बिहार के लोगों को गुजरात आने जाने में काफी आसानी होगी। दरभंगा समेत मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी इत्यादि सभी जिले के लोगों को गुजरात के अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत जैसे शहरों तक आने जाने में काफी कम समय लगेगा। 
  जानी मानी विमान कंपनी स्पाइस जेट  ने नए वर्ष में दरभंगा से अपनी सेवाओं को और विस्तार देने का निर्णय लिया है इसके अंतर्गत स्पाइस जेट अब दरभंगा से अहमदाबाद, दरभंगा से पुणे और दरभंगा से हैदराबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट देगी। पुणे और हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट 1 फरवरी से शुरु होगी।

दरभंगा - अहमदाबाद फ्लाइट की समय सारणी

अहमदाबाद से स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 119 सुबह 09:55 पर उड़ान भरेगी और 12:15 दोपहर में दरभंगा पहुँचेगी। दरभंगा से फ्लाइट संख्या SG 120 दोपहर के 12:45 पर उड़ान भरेगी और 15:05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। दरभंगा - अहमदाबाद विमान सेवा का परिचालन प्रतिदिन किया जायेगा।

PAPI लाइटिंग सिस्टम से अब रात को भी दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सम्भव

दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे अप्रोच लाइटिंग के लिए भी टेंडर निकाला गया है। इससे फायदा यह होगा कि अब चौबीसों घंटे दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन संभव होगा। ज्ञात हो कि अभी केवल 4 शहरों के लिए विमान सेवा होने के कारण सभी सेवाएं दिन में ही उड़ान भड़ती है, आने वाले दिनों में यहां से पुणे और हैदराबाद की भी विमान सेवा शुरू होने वाली है साथ ही इंडिगो जैसी कंपनी भी दरभंगा एयरपोर्ट से अपनी विमान सेवा शुरू करना चाह रही है जिससे अब यहाँ रात में भी विमानों की लैंडिंग होगी।

क्या है PAPI लाइटिंग सिस्टम

PAPI (Precision Approach Path Indicator) एक तरह का सिस्टम है जिसमे विभिन्न रंगों के लाइट्स के मिश्रण से विमान के पायलट को Visual Indication दिया जाता है जिससे उन्हें विमान के पोजीशन की सही जानकारी मिलती है।

उड़ान योजना के सफल हवाई अड्डों में शुमार

पिछले वर्ष 8 नवंबर को उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा से मुंबई, दरभंगा से बेंगलुरु, दरभंगा से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू की गई थी। पहले ही दिन से दरभंगा से परिचालित तीनों सेवायें सुपरहिट रही और दो महीने में ही दरभंगा उड़ान योजना के सबसे सफल हवाई अड्डों में शामिल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ